Bali, Indonesia
दोस्तों रोजाना के कामकाज करके आप अगर बोर हो गए हैं और छुटियाँ बिताने कही विदेश जाने का सोच रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसा अच्छा विकल्प देने जा रहे हैं जो आपको प्रकृति की गोद का शानदार अनुभव कराएगा और तो और यहाँ का रुपया India के रुपया से इतना सस्ता होगा कि आपको घूमने का और भी मज़ा आ जायेगा। टूरिस्ट प्लेसों में आजकल ये काफी फेमस भी हो रहा है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं Indonesia में स्थित बाली की जो न सिर्फ इंडोनेशिया की सबसे शानदार टूरिस्ट स्पॉट में से एक है बल्कि ये शहर इतना सस्ता है कि यहाँ पर घूमने के मज़े में चार चांद लग जाते हैं। यहां हर तरह के visitors आते हैं, चाहे वो family trip हो या फिर honeymoon trip या फिर किसी भी तरह का सफर हो, बाली में आपको हर तरह के spot मिलेंगे, यहाँ आने की सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप इस शहर के साथ साथ किसी दूसरे शहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं क्योंकि इंडोनेशिया में 1 महिने से कम घूमने के लिए visa की जरूरत नही है।
तो आइए जानते है बाली की खासियत:-
रुपयों का अंतर- बाली की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इंडिया और बाली के करेंसी में बहुत अंतर है,
इंडोनेशिया के करेंसी को भी रुपया ही कहते है, आजकल 471 Indian रुपये के बदले 100,000 रुपये इंडोनेशिया करेंसी मिलते हैं। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नही है कि यहाँ की हर चीज़ सस्ती है, यहाँ समान के दाम भी अधिक होते हैं, पर आप मोलभाव कर सकते हैं।
खासियत- सस्ता रहना, खाना , स्वादिष्ट व्यंजन और घूमने के लिए अनेकों अच्छी अच्छी जगहें बाली की खासियत हैं। बाली में लगभग 88% population हिन्दूओं की है और यह के income का ज़रिया टूरिज्म ही है, बाली के छोटे छोटे बीच बहुत ही सुंदर और अद्भुत नज़ारा लिए हुए है। उन सभी में सबसे प्रमुख है लोमबेक और गीली द्वीप । यहाँ के बीच काफी साफ सुथरे हैं और सागर का पानी भी एकदम साफ है।
यहाँ की बोर्ट पार्टी तो एकदम प्रसिद्ध है और पानी में घंटों सफर करते हुए आप बोर्ट पार्टी का आनंद उठा सकते हैं।
आसपास की प्रसिद्ध जगहें- बाली के आसपास की जगहों में सबसे famous है कूटा, सेमीनाक और जिम्बारन। इनमे कूटा बाली का सेन्टर है और इसे बाली का दिल भी कहते हैं।
और सेमीनाक और जिम्बारन बीच है, ये दोनों एक दूसरे से 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
इसके अलावा हम यहाँ बाली के 10 मंदिरों के नाम बता रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए:-
1. तनह लोट मंदिर
2. पूरा तमन आयुन
3. पूरा बेसकिह मंदिर
4. पूरा उलून दानु ब्रतन
5. पूरा लुहुर उलूवाटू
6. पूरा तिरता एमपुल
7. पूरा गुनउँग कवी
8. पूरा गोआ लवाह
9. गोआ गजह
10. पूरा लुहुर लेमपुयांग
कैसे पहुँचे :- इंडिया से बाली पहुचने के लिए आपको हवाई जहाज की यात्रा करनी होगी, हवाई दूरी लगभग 6800 km है, दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट न होने की वजह से आपको बैंकॉक या सिंगापुर या क्वालालम्पुर होते जाना पड़ेगा, जिसमे लगभग 8 से 9 घंटे का समय लगेगा।
दोस्तों कैसा लगा ये आर्टिकल , कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइयेगा।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं Indonesia में स्थित बाली की जो न सिर्फ इंडोनेशिया की सबसे शानदार टूरिस्ट स्पॉट में से एक है बल्कि ये शहर इतना सस्ता है कि यहाँ पर घूमने के मज़े में चार चांद लग जाते हैं। यहां हर तरह के visitors आते हैं, चाहे वो family trip हो या फिर honeymoon trip या फिर किसी भी तरह का सफर हो, बाली में आपको हर तरह के spot मिलेंगे, यहाँ आने की सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप इस शहर के साथ साथ किसी दूसरे शहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं क्योंकि इंडोनेशिया में 1 महिने से कम घूमने के लिए visa की जरूरत नही है।
तो आइए जानते है बाली की खासियत:-
रुपयों का अंतर- बाली की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इंडिया और बाली के करेंसी में बहुत अंतर है,
इंडोनेशिया के करेंसी को भी रुपया ही कहते है, आजकल 471 Indian रुपये के बदले 100,000 रुपये इंडोनेशिया करेंसी मिलते हैं। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नही है कि यहाँ की हर चीज़ सस्ती है, यहाँ समान के दाम भी अधिक होते हैं, पर आप मोलभाव कर सकते हैं।
खासियत- सस्ता रहना, खाना , स्वादिष्ट व्यंजन और घूमने के लिए अनेकों अच्छी अच्छी जगहें बाली की खासियत हैं। बाली में लगभग 88% population हिन्दूओं की है और यह के income का ज़रिया टूरिज्म ही है, बाली के छोटे छोटे बीच बहुत ही सुंदर और अद्भुत नज़ारा लिए हुए है। उन सभी में सबसे प्रमुख है लोमबेक और गीली द्वीप । यहाँ के बीच काफी साफ सुथरे हैं और सागर का पानी भी एकदम साफ है।
यहाँ की बोर्ट पार्टी तो एकदम प्रसिद्ध है और पानी में घंटों सफर करते हुए आप बोर्ट पार्टी का आनंद उठा सकते हैं।
आसपास की प्रसिद्ध जगहें- बाली के आसपास की जगहों में सबसे famous है कूटा, सेमीनाक और जिम्बारन। इनमे कूटा बाली का सेन्टर है और इसे बाली का दिल भी कहते हैं।
और सेमीनाक और जिम्बारन बीच है, ये दोनों एक दूसरे से 3 किलोमीटर की दूरी पर है।
इसके अलावा हम यहाँ बाली के 10 मंदिरों के नाम बता रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए:-
1. तनह लोट मंदिर
2. पूरा तमन आयुन
3. पूरा बेसकिह मंदिर
4. पूरा उलून दानु ब्रतन
5. पूरा लुहुर उलूवाटू
6. पूरा तिरता एमपुल
7. पूरा गुनउँग कवी
8. पूरा गोआ लवाह
9. गोआ गजह
10. पूरा लुहुर लेमपुयांग
कैसे पहुँचे :- इंडिया से बाली पहुचने के लिए आपको हवाई जहाज की यात्रा करनी होगी, हवाई दूरी लगभग 6800 km है, दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट न होने की वजह से आपको बैंकॉक या सिंगापुर या क्वालालम्पुर होते जाना पड़ेगा, जिसमे लगभग 8 से 9 घंटे का समय लगेगा।
दोस्तों कैसा लगा ये आर्टिकल , कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइयेगा।

Comments
Post a Comment