10 Best Places to visit in India


Honeymoon में  आप अपने Special One के साथ Special जगह पर जाकर छुटियाँ बिताते है और तरह तरह के नज़ारों का भी आनंद लेते हैं। तो आज हम आपको हमारे India में सबसे बेहतरीन और Special 10 Honeymoon Destination के बारे में जानकारी देंगे जहाँ जाकर आपको सच में एक नए अहसास की अनुभूति होगी। -
1. Andaman (अंडमान)-


अंडमान में आप इन जगहों पर जा सकते हैं-

  • सेलुलर जेल (Cellular Jail)- ये हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को काला पानी की सजा के लिए famous है। यहाँ शाम के समय light और music show का बहुत ही बेहतरीन नज़ारा है।  
  • North Bay-  बहुत ही सुन्दर sea beach है ।  आप यहाँ समुन्द्र के अन्दर coralsका मज़ा ले सकते हैं , एक दिन का बहुत ही सुखद trip है ये ।
  • Ross Island- ये एक abandoned island है जो अब Navy के कण्ट्रोल में है । यहाँ आप पुराने church, bakeries देख सकते हैं ।
  • Baratang- ये बहुत ही शांत जगह हैऔर कुछ गुफाएँ भी है जहा जाने के लिए आपको नाव लेना होगा. 
  • Mud Volcano (ज्वालामुखी) -यह एक जीवित ज्वालामुखी है , घुमने के लिए ये भी जगह भी बहुतअच्छी है ।
  • Mount Herriatte- अंडमान में सबसे ऊँचा पर्वत है, यहाँ के top point से आप बहुत ही शानदार दृश्य देख सकते हैं । यहाँ के रोड के एक पॉइंट से आप 20 rs. के नोट पर छपे exact view को देख सकते हैं ।
  • Chatham Saw Mill- ये 1983 में established Asia का largest और oldest saw mill है । यहाँ एक बार जाने के बाद आपके मन से ये सवाल गायब हो जाएगा की ये largest mill क्यों है ।
कुल मिलाकर अंडमान एक बहुत ही शानदार जगह है जहाँ अनेकों असाधारण जगहों को देखने मिलता है ।
How to Reach- Port Blair अंडमान का gateway है जो समुद्र और flight के द्वारा connect होती है, आप Delhi, Kolkata, और Chennai से डायरेक्ट flight ले सकते है 
Ideal Honeymoon Duration- 6 to 15 days
Best time to visit-  October to May


2. Jaisalmer (जैसलमेर), Rajasthan-

 अगर आप अपना honeymoon बहुत royal तरीके से बिताना चाहते है तो आपको Golden City के नाम से जाना जाने वाले शहर jaisalmer आना चाहिए । jaisalmer एक बहुत ही ख़ूबसूरत शहर है, जहाँ किलों, महलों, हाथी, ऊंट सवारी का इतिहास रहा है । ये जगह अपने tent accommodations (तम्बू आवास) के लिए काफी लोकप्रिय है, जहाँ के मालिक (Owner) cultural nights का आयोजन भी करते हैं जिसमे राजस्थानी folk dancers और musician perform करते हैं ।
How to Reach- Jodhpur सबसे पास का domestic airport है इसके अलावा ट्रेन से भी पहुँचा जा सकता है ।
Ideal Honeymoon Duration- 6 to 7 days
Best time to visit- October to March
Best Experiences- Sand Dunes, Desert Safari, Forts and Palaces, Palace on Wheels, Festivals, Local Music and Dance, Art and Craft .


3. Manali (मनाली), Himachal Pradesh -  

Honeymoon के लिए Manali सबसे Popular और Beautiful जगहों में से एक है, यहाँ की वादियाँ मन को एक दम शांत और उत्साह से भरपूर कर देती हैं ।इस शहर में tourists के लिए बहुत सारे options हैं जैसे Tracking, Paragliding, Skiing, Zorbing, White-water rafting etc. इसके अलावा यहाँ पर अनेकों मंदिर है जो tourists के आकर्षण का केंद्र बनता है उनमे रघुनाथ मंदिर और जगन्नाथ देवथ मंदिर प्रसिद्द है । यहाँ पर 14th century की बनी  Hadimba मंदिर भी है जो अपने wooden architecture की वजह से काफी प्रसिद्ध है ।
Top Places to visit- 
Solang Valley- 8 kms from city centre
Rohtang Pass- 16 kms from city centre
Baes Kund- 17 kms from city centre
Hadimba Temple- 1 kms from city centre
Paragliding in Manali- 2 kms from city centre
Skiing in Manali- 9 kms from city centre
Vashisht Baths- 1 kms from city centre
Manu Temple- 2 kms from city centre
Nehru Kund- 8 kms from city centre
Gaytri Temple- 7 kms from city centre
How to Reach- मनाली का nearest airport Bhuntar airport जो सिर्फ 50 kms. की दुरी पर है, इसके अलावा manali by road आने के लिए आप delhi और chandigarh जैसे nearest city से आ सकते हैं  । 
Ideal Honeymoon Duration- 5 to 6 days
Best Time to Visit- throughout the year

4.Munnar(मुन्नार), Kerala- 


Munnar hill station भारत में सबसे ज्यादा जाने वाले Honeymoon Destination में से एक है । यहाँ पहाडें, झीलें, चाय और कॉफ़ी Plantation, houseboats ये सब कुछ है । चाय के बागानों में एक साथ चलना, अपने cottage में बैठकर ठंडी ठंडी हवाओं का आनंद लेना ये सब आपको एक अलग ही ख़ुशी का अहसास करता है । वहां आप कार या bick किराये पर लेकर आराम से पुरे munnar का आनंद उठा सकते है, ये कभी न भूलने वाला अहसास होगा आपके लिए ।
Best Experience - Tea गार्डन, Western Ghat, Wildlife, Hills, Eravikulam National Park, Anamudi, Devikulam ।
How to Reach- Nearest airport कोचीन है और लगभग 110 km में सबसे पास का Railway Station Aluva है ।
Ideal Honeymoon Duration- 6 to 7 
Best time to visit- September to May

5. Coorg (कुर्ग), Karnataka- 




इस Lush green hill station को Kodagu District के नाम से जाना जाता है , इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा गया है । यहाँ आ कर प्रकृति के सौंदर्य का एक अलग ही दर्शन होता है । कुछ प्रसिद्ध जगहों में यहाँ Talakaveri शामिल है जो कावेरी नदी का उद्गम स्थल है । वास्तव में ये भारत में सबसे Romantic जगहों में से एक है । 

How to Reach- लगभग 160 kms पर nearest domestic airport, Mangalore है और लगभग 95 kms पर nearest railway station Mysore है ।   
Ideal Honeymoon Duration- 5 to 6 days
Best time to visit - October to March

6. Shimla (शिमला), Himachal Pradesh- 

बर्फ से ढके पहाड़, अत्यंत मनोभावन झील, ख़ूबसूरत हरियाली, सुखद जलवायु ये सब यहाँ पर एक साथ देखने को मिलती है ।  इसे hill stations की रानी के नाम से जाना जाता है ।  यहाँ के जलवायु में ऐसा नशा है जो यहाँ बार बार आने  को मजबूर करता है ।  यह प्राकृतिक सुन्दरता का एक अद्भुत उदहारण है । 
How to reach- लगभग 23 kms पर nearest airport jubarhatti है ।  और सबसे पास का रेलवे station Kalka है । 
Ideal Honeymoon Duration- 2 to 3 days
Best time to visit - throughout the year
Best Experiences- Snow, Mountains, Hills, Ice skating, Temples, Trekking, 

7. Ooty (ऊटी), Tamilnadu-


Ooty, दक्षिण भारत में खुबसूरत निलगिरी के पहाड़ पर स्थित है, और ये भारत  में Honeymoon के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक मानी जाती है । ये शहर UNESKO world heritage mountain railways, Botanical Garden, rose garden, lake, और अनेकों peaks के लिए famous है जो इसे Romantic Destination बनता है ।
जगह जगह पर छोटे छोटे और अत्यंत ख़ूबसूरत Cottage इस जगह को और भी ख़ूबसूरत और आकर्षक बनाता है  ।
Best Experiences- Nilgiri Hills, Botanical Garden, Nilgiri mountain railway, Ooty lake .
How to Reach- nearest domestic airport Coimbatore है और nearest railway station Mettupalayam है ।Ideal Honeymoon Duration-  4 to 5 days
Best time to visit- Through out the year

8. Gulmarg (गुलमर्ग), Jammu and Kashmir-

Gulmarg अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है । बर्फदार पहाडें, सदाबहार जंगल की पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ ये शहर अपने आप में हर तरह की सुन्दरता को complete करता है । यहाँ आकर आपको एक अलग ही ख़ुशी का अहसास होगा । भारत में ये Most Romantic Honeymoon Destination में से एक माना गया है । Gulmarg फिल्म की shooting के लिए बहुत ही famous जगह है । इस जगह में Adventure hub भी develop किया गया है क्यूंकि Indian Institute of Skiing and Mountaineering (IISM) यही स्थापित किया गया है  ।
Best Experiences: Ski Resort, Snow, Hills and Mountains, Gondola Rides, Trekking, Hiking.
How to Reach: Nearest airport Srinagar है और closest Railway Station Udhampur, Jammu है ।
Ideal Honeymoon Duration - 5 to 6 days
Best time to visit - March to November

9. Gangtok (गंगटोक), Sikkim -



Gangtok, Kanchenjunga के शानदार दृश्यों के साथ साथ अपने unique संस्कृति के लिए भी जानी जाती है । इसकी पहाड़ियां देश की सबसे खुबसूरत पहाड़ियों में से एक मानी जाती है ।दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची पर्वत Kanchenjunga का अद्भुत दृश्य भी देखने को मिलता है । भारत के Northeast राज्यों के best romantic gateways में से एक है Gangtok।
Best Experiences: View of the Himalayan Range, Lakes, Landscapes, Trekkin, Buddhist Monasteries, People and Culture, etc
How to Reach: Nearest airport Bagdogra है और closest Railway Station New Jalpaiguri है ।
Ideal Honeymoon Duration - 5 to 6 days
Best time to visit - All Year Around

10. Dalhousie (डलहौजी), Himachal Pradesh- 


Dalhousie को India का मिनी स्विट्ज़रलैंड  भी कहते हैं । ये एक hill station है जहाँ प्रकृति के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते है, और most romantic destination में से एक है । यहाँ आकर आप सिर्फ यहाँ की वादियों में ही खो जायेंगे । सुन्दर बर्फ से ढके, पहाड़ों से घिरा Dalhousie अपने pleasant climate और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है । Dalhousie honeymooners के लिए एक अत्यंत ही लुभावना और romantic place है । यहाँ पर्वत के अनेकों सुन्दर और विचित्र दृश्य दिखते है जो इस जगह को और भी शानदार और सुन्दर बनाते है ।
Best Experiences: Snow clad hills, mountains, colonial architecture, churches, trekking, hiking etc.
How to Reach: Nearest airport और closest Railway Station Pathankot है ।
Ideal Honeymoon Duration - 3 to 4 days
Best time to visit - March to October


तो दोस्तों कैसा लगा आपको ये Article, हमारे साथ जरुर Share कीजियेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

Narak Chaturdashi (Chhoti Diwali)

Karwa chauth vrat katha

Devuthni Ekadashi (gyaras)