माँ दुर्गा के 9 रूप और उनके बारे में जानकारी
जय माता दी, तो दोस्तों, आइये जानते हैं दुर्गा माता के 9 रूपों के बारे में माँ दुर्गा, 9 दिनों के नौरात्री महोत्सव में अपने 9 रूपों में पूजी जाती है और नौ दिन की अवधि शुक्ल पक्ष के दिन शुरू होकर नौ दिन तक रहती है। तो आइये जानते है माता रानी के 9 रूपों के बारे में - माता रानी के 9 रूप - 1. शैलपुत्री 2. ब्रम्हचारिणी 3. चंद्रघंटा 4. कुष्मांडा 5. स्कंदमाता 6. कात्यायनी 7. कालरात्रि 8. महागौरी 9. सिद्धिदात्री । । या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः । । 1. माँ शैलपुत्री - नवरात्री की शुरुआत माँ दुर्गा के प्रथम रूप माँ शैलपुत्री की उपासना के साथ होती है । शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्मी माँ दुर्गा के इस रूप को शैलपुत्री के नाम से जानते हैं । अपने पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की कन्या थी और इनका नाम सती था और इनका विवाह शंकर जी से हुआ था । एकबार पिता दक्ष ने एक बहुत बड़ा यज्ञ किया जिसमे उन्होंने भगवान शिवजी के अलावा अन्य सभी देवताओं को निमंत्रित किया ...